speculation about Pooja Pal joining BJP has intensified After expulsion from SP

विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
– फोटो : ‘X’ Account of Yogi Adityanath Office

विस्तार


सपा से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि पूजा के निष्कासन के बहाने भाजपा सपा को घेरने के साथ ही पिछड़ों को साधने की रणनीति पर काम करेगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि भाजपा पूजा पाल को भी पार्टी में शामिल करके कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

loader

Trending Videos



बता दें कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के खिलाफ क्रास वोटिंग करने वाले सात विधायकों में शामिल होकर पूजा पाल ने सपा को तगड़ा झटका दिया था। जून में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सात में से तीन विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन उस समय पूजा पाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *