
विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
– फोटो : ‘X’ Account of Yogi Adityanath Office
विस्तार
सपा से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तमाम तरह की कयासबाजी शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि पूजा के निष्कासन के बहाने भाजपा सपा को घेरने के साथ ही पिछड़ों को साधने की रणनीति पर काम करेगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि भाजपा पूजा पाल को भी पार्टी में शामिल करके कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

बता दें कि राज्यसभा के चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के खिलाफ क्रास वोटिंग करने वाले सात विधायकों में शामिल होकर पूजा पाल ने सपा को तगड़ा झटका दिया था। जून में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सात में से तीन विधायकों मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन उस समय पूजा पाल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।