यूपी के गोंडा में रविवार की तड़के गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। एंबुलेंस में फंसकर बाइक काफी दूर तक घिसटती रही। बाइक सवार युवक उछलकर दूर गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।   

हादसा परसपुर थाना क्षेत्र के मधईपुर कुर्मी गांव के पास हुआ। हादसे में गांव निवासी पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा के पौत्र अंकित वर्मा (18) की मौत हुई है। बताया गया कि अंकित तड़के पहर बाइक से अपने चचेरे भाई को लेने परसपुर कस्बा जाने के लिए निकला था। गांव के पास ही गलत दिशा से आ रही 102 एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरा। बाइक एंबुलेंस में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई। घटना के बाद एंबुलेंस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अंकित को सीएचसी पहुंचाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। 

खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। मां बेसुध होकर गिर पड़ीं। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घरवालों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। 

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने एंबुलेंस व बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेजा। घरवालों को समझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *