
{“_id”:”694adef9e23aef965406a121″,”slug”:”speeding-car-collides-with-truck-driver-injured-etawah-news-c-216-1-etw1002-135250-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

इकदिल। नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इसमें कार चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। कार के एयरबैग खुलने से कार चालक पक्का बाग निवासी आनंद स्वरूप सामान्य घायल हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर हाइवे को सुचारू करवाया।