Road Accidents: रफ्तार का रोमांच लोगों की जान ले रहा है। सबसे ज्यादा हादसे इसी वजह से होते हैं। आंकड़ों की मानें तो यातायात नियमों की लापरवाही से हर दिन दो व्यक्ति अपनी जान गवां रहे हैं।


Speeding Tragedy: 549 Road Accidents 343 Lives Lost Yet Only 255 Over Speeding Fines

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


किसी ने अपने बेटे-बेटी को खोया। किसी के सिर से मां-बाप का साया ही छिन गया। हादसे ऐसे की परिवार का कमाने वाला चला गया। इसके बावजूद हाईवे हो या फिर एक्सप्रेस-वे, वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग सका। शहर में एक भी चालान ओवरस्पीडिंग पर नहीं हुए। एक्सप्रेस-वे पर भी चालान की संख्या न के बराबर है। आंकड़ों की मानें तो यातायात नियमों की लापरवाही से हर दिन दो व्यक्ति अपनी जान गवां रहे हैं। आईआरडीए (बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) और उप्र सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष 12 जून तक प्रदेश में सबसे अधिक 549 सड़क हादसे आगरा में हुए। इनमें 343 लोगों की जान चली गई और 480 घायल हो गए।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *