Sports Festival Shaurya at Brilliant Public Campus School

शौर्य में खेल के दौरान प्रतिभा प्रदर्शन करते बच्चे
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


ब्रिलिएंट पब्लिक कैम्पस स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव शौर्य 2024 का आयोजन किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि कासिमपुर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार, हरिकिशन गुप्ता, श्याम कुंतैल ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। महोत्सव में रमन हाउस विजेता और शिवाजी हाउस उपविजेता रहा। टैगोर हाउस ने तीसरे और गांधी हाउस चौथे स्थान पर रहा। अतिथियों ने विजेता रमन हाउस को ट्राफी तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए। खेलों के दौरान संगीत विभाग की ओर से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कासिमपुर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। खेलों से बच्चों में राष्ट्रीय भावना का विकास होता है। पहले वे टीम के लिए सोचते हैं और आगे चलकर देश के लिए सोचना प्रारम्भ करते हैं, यही खेलों की सफलता है। जीवन में आने वाली बाधाओं से कैसे मुकाबला करें यह खेलों के माध्यम से सीखा जा सकता है। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन में सर्वाधिक महत्व रखते हैं। खेलों से शारीरिक- मानसिक विकास तो होता ही है इसके साथ ही बालकों के जीवन मूल्यों में बदलाव आते हैं। टीम भावना का विकास होता है और असफलता का सामना कैसे करें यह भी खेलों के माध्यम से आसानी से सीख जाते हैं। 

ये रहे मौजूद

वार्षिक खेल महोत्सव शौर्य 2024 में नवीन निश्चल, रीतेश सिंह, अंशु सक्सैना,रजनी कुंतैल, अपर्णा सिंह,मुक्ता रीता शर्मा, कृति सिन्हा, हरीश लोधी, कीर्ति पालीवाल,ज्योति, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें