सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को वाकई एबीसीडी आती होती, तो आज उनकी पार्टी सत्ता से बाहर न होती।

सपा ने सत्ता में रहते हुए जिस ‘एबीसीडी’ को अपनाया, उसने प्रदेश की हालत बिगाड़ दी। उन्होंने कहा कि ‘ए’ से अराजकता, ‘बी’ से भ्रष्टाचार, ‘सी’ से चोर और ‘डी’ से दलाली ही सपा शासन की असल पहचान थी। सपा ने शासन में स्थायित्व नहीं दिया। भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया।

ये भी पढ़ें – ‘प्रदेश में बाढ़ से हाहाकार…लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई’, यूपी सरकार पर अखिलेश का हमला



ये भी पढ़ें – यूपी में भारी मानसूनी बारिश जारी… 24 जिले बाढ़ की चपेट में, अभी एक हफ्ता राहत की उम्मीद नहीं

अपराधियों को संरक्षण दिया और हर निर्णय में सिफारिश व दलाली को प्राथमिकता दी। जब अखिलेश सत्ता में थे, तब सरकारी स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि नकल माफिया और भर्ती घोटालों के लिए कुख्यात थे। टूटी हुई दीवारें, गिरती हुई छतें, गंदे टॉयलेट और घटती बच्चों की संख्या, यही उस समय की शिक्षा व्यवस्था का असली चेहरा था। बता दें कि अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय सहित सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *