
आग से जले घर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली की रात भचकाही में अज्ञात कारणों से लगी आग में पिता सहित दो भाइयों के घर जल गए। वहीं कटरा में पटाखा जलाते समय तीन लोग झुलस गए। जिन्हें सीएचसी इकौना लाया गया। जहां से एक को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम भचकाही निवासी विश्राम के पांच पुत्र है। जो सभी उससे अलग फूस का घर बनाकर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार देर शाम विश्राम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग की लपटों ने उसके पुत्र राम सजीवन तथा लक्ष्मण के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया।
परिजनों के शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में घर में रखी साइकिल, जेवर, नगदी सहित सारा सामान जल गया। अग्निकांड में करीब पांच लाख की संपत्ति के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, एक अन्य घटना में नवीन मार्डन थाना अंतर्गत कटरा बाजार में रविवार रात दिवाली के पटाके से तीन लोग झूलस गए। इनमें राघवराम वर्मा (38) पुत्र राम बली, कुलदीप (20) पुत्र रामू तथा मालिक (36) पुत्र जुगगीलाल का नाम शामिल है। परिवार के लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से राघवराम वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।