बरेली में सावन माह व आला हजरत उर्स के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले में चार थानों के प्रभारी की जिम्मेदारी बदल दी गई है। जोगी नवादा में बेहतर माहौल करने का इनाम दो चौकी प्रभारियों को मिला है, वहीं भमोरा व शाही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी ने शाही थाना प्रभारी अमित कुमार व भमोरा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें अमित कुमार को दूसरे जिले में ट्रांसफर की वजह से रिलीव कर दिया गया है। जोगी नवादा चौकी के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार विश्नोई को शाही थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। माना जा रहा है कि फिलहाल धर्मेंद्र ही थाना प्रभारी पद की जिम्मेदारी देखेंगे।
यह भी पढ़ें– सगाई.. सुसाइड और शिव कुमार : बरेली में सिपाही ने फंदा लगाकर जान दी, पिछले सप्ताह ही हुई थी इंगेजमेंट
वहीं बारादरी थाने की चौकी जगतपुर के प्रभारी सनी चौधरी को भमोरा थाने की जिम्मेदारी मिली है। सनी चौधरी और धर्मेंद्र दोनों ने ही जोगी नवादा में माहौल बेहतर बनाने के साथ ही कई गुडवर्क किए थे। सीबीगंज थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का प्रभारी बनाया गया है, वहीं फतेहगंज पश्चिमी थाने के इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह को सीबीगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।