SSP reached to convince family members After the death of prisoner in Firozabad jail

फिरोजाबाद बवाल: घरवालों को समझाते-समझाते जमीन पर बैठ गए एसएसपी
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जेल में बंदी की मौत के बाद हुए बवाल को शांत कराने के बाद एसएसपी परिजन को समझाने के लिए पहुंच गए थे। जमीन पर बैठे परिजन को समझाते-समझाते एसएसपी भी जमीन पर बैठ गए। उन्हें समझाया कि भीड़ में शामिल होकर आगजनी करने वालों से निपटा गया है। मृतक को सम्मान दिलाओ। परिजन पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया है।

नगला पचिया निवासा बंदी आकाश की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुआ इसके बाद शव को एंबुलेंस से घर भेजा गया। तभी हिमांयुपुर चौराहे पर समर्थकों ने एंबुलेंस को रोककर धरना देते हुए नारेबाजी की थी। इसके बाद बबाल भड़क गया। जमकर पथराव के साथ आगजनी की गई। 

सूचना पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कुछ हद तक बल प्रयोग कराकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके बाद एसएसपी मृतक के परिजन को समझाने के लिए पहुंच गए। जहां मृतक के परिवार के परिजन जमीन पर बैठे हुए थे। परिजन को समझाते-समझाते एसएसपी खुद जमीन पर बैठ गए। उन्होंने मधुर भाषा में परिजन को समझाया कि भीड़ में शामिल होकर आगजनी करने वालों और पथराव करने वालों पर बल प्रयोग किया गया था। 

परिजन के साथ ऐसा कृत्य नहीं किया गया है। आपके बच्चे का शव अकेला है उसे सम्मान दिलाओ और जो भी कार्रवाई की मांग है। उसके लिए जांच कराई जाएगी। एसएसपी को जमीन पर बैठा देख एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र भी जमीन पर बैठे और परिजन को समझाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें