
Staff nurse Gargi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आत्महत्या से एक दिन पहले ही गार्गी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुख भरी रील पोस्ट की थी। इसमें लिखा कि अब किसी को नहीं सुनना, मेरी दुनिया लुट गई। जबकि गाना लगाया-कौन सुने और किसे सुनाऊं मन में समझ-समझ रह जाऊं।
मेडिकल कॉलेज में बतौर स्टाफ नर्स के रूप में गार्गी को करीब दो वर्ष पहले अवनि परिधि एजेंसी के माध्यम से तैनाती मिली थी। तभी से वह यहां शहर में अलग-अलग मोहल्लों में किराए पर रहकर नौकरी करती आ रही थी। मोहल्ला श्याम नगर जाटवपुरा में दो माह पहले ही किराए का कमरा लिया था।
यहां अक्सर शांत रहा करती थी और किसी से ज्यादा बात भी नहीं करती थी। एक दिन पहले ही सोशल साइट इंस्टाग्राम पर डाली गई रील से जाहिर हो रहा है कि वह बेहद तनाव और अवसाद में थी।
रील में अन्य स्टाफ नर्स का भी फोटो शेयर किया है। वहीं चार दिन पहले डाली गई रील में लिखा है, वो दिन निकल गए जब हम किसी के आने पर खुद को सजा देते थे, अब कोई फर्क नहीं पड़ा। इससे पहले भी रील डाली। इसमें लिखा कि मुझे ना फिर से वो गलती नहीं दोहरानी जो हम कर चुके हैं, अकेले ही अच्छे हैं।