भारत रत्न डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस बार आवास विकास कॉलोनी में भीमनगरी का मंच नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि की तरह से बनेगा। सोमवार को भीमनगरी समारोह आयोजन समिति ने सेक्टर-11 के मैदान में बौद्ध रीति से मंच के लिए भूमिपूजन किया।
Trending Videos
सुबह भंते बोधि रतन और भंते ज्ञान दीप ने मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक डाॅ. जीएस धर्मेश, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, सुनील चित्तौड़, धर्मप्रकाश भारतीय, केंद्रीय भीमनगरी समिति के मुख्य संरक्षक करतार सिंह भारतीय, अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री श्याम जरारी से पुष्प अर्पित कराकर भूमि पूजन कराया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि भीमनगरी का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री का समय मिला है। शोभायात्रा 14 अप्रैल की शाम को निकलेगी और 15 से 17 अप्रैल तक आवास विकास कॉलोनी में भीमनगरी का दीक्षा भूमि महल बनेगा। मुख्य प्रवेश द्वार सांची के स्तूप के स्वरूप का होगा।