संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 25 Mar 2025 12:18 AM IST

Stale rotis found during mid day meal inspection

निरीक्षण के दौरान मिलीं बासी रोटियां ।


loader



कासगंज। राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील में बासी रोटियां दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने मिड डे मील तैयार करने वाली एनजीओ की किचन का भी निरीक्षण किया। खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर सैंपल भरवाए। अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने भी महिला आयोग की सदस्य से खराब गुणवत्ता का मिड डे मील मिलने की शिकायत की।राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ पहले प्राथमिक विद्यालय बिलराम एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलराम पर पहुंची। जहां मिड डे मील में बासी रोटियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि यह खाना अशर्फी लाल एनजीओ से आता है तो वह एनजीओ की किचन पर पहुंची और रोटी की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेने की कार्रवाई की। महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से उन्हें शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर वह स्वयं गुणवत्ता चेक करने गईं थीं। उन्होंने कहा कि मिड डे मील की गुणवत्ता खराब थी। बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को भी इस संबंध में जानकारी दी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *