संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 24 May 2025 12:20 AM IST

Standards ignored in drain construction, villagers protested


loader



मैनपुरी। कस्बा घिरोर लाखों रुपये की लागत से कराए गए नाला निर्माण में ग्रामीण मानकों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने लापरवाही से कराए गए काम की जांच कराए जाने की मांग की है। शुक्रवार को प्रदर्शन कर डीएम से मानक विहीन नाले के नाम हुए बंदरबांट पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विकास खंड घिरोर क्षेत्र के गांव धौरासी बादशाहपुर से कुसियारी लिंक रोड के किनारे करीब 200 मीटर दूरी तक नाला का निर्माण हो रहा है। गांव निवासी विनीत कुमार का कहना है कि नाला निर्माण का कार्य मानक विहीन किया जा रहा है। जहां तीन सूत की सरिया पतली डाली जा रही है। सीधा न करके टेड़ा कर दिया गया है। जिस तरह से निर्माण कराया जा रहा है। उस तरह तो पानी की निकासी भी नहीं हो सकेगी। ग्रामीण राम किशोर का कहना है कि कार्य होने से लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। सरिया सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीण विनीत कुमार, रोहित, अर्जुन सिंह, राजाराम, विनोद कुमार आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *