
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा में पांच दिन पहले करनावल में शादी के दिन बेटियों और बरातियों से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ गया है। बुधवार को प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने घटना को लेकर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के गुंडों को ठीक करना हमें आता है। उन्होंने कहा कि घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। सभी हमलावरों पर उन्होंने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय को दिए हैं।