
सौतेली मां ने आठ साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के बिल्हौर में अरौल थाना क्षेत्र के गजना गांव में शनिवार की शाम दिल दहलाने वाली घटना हुई। सौतेली मां ने आठ वर्षीय बेटी को पीट-पीटकर बेदम कर दिया। डंडे से पीटने के बाद कई बार फर्श पर पटका। इसके बाद में घर की छत पर मौरंग के ढेर में दबाकर ऊपर से ताड़ के पत्ते डाल दिए।
पड़ोसियों के देख लेने और पति के पूछने पर घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान बेटी को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। वहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया।