
गिरिराज के मस्तक पर चंदन लगाते सेवाधिकारी मथुरा दास कौशिक।
विस्तार
{“_id”:”68715e7891f83507b004e834″,”slug”:”steps-of-faith-stopped-mathura-news-c-29-1-mtr1013-424448-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025: लाखों की भीड़, हर ओर श्रद्धालुओं की भीड़…अब थम गए आस्था के कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिरिराज के मस्तक पर चंदन लगाते सेवाधिकारी मथुरा दास कौशिक।
मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान 21 किलोमीटर की परिक्रमा सहित मेला क्षेत्र में गोवर्धन रोड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जमुनावता, अड़ींग के साथ-साथ डीग मार्ग, सौंख-भरतपुर मार्ग, राल-छटीकरा, वृंदावन रोड व बरसाना-कोसी व छाता मार्ग पर कई- कई किलोमीटर तक भीड़ दिखाई दी । प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में 62 सैक्टर बनाकर करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में व्यवस्थाएं कीं थीं। प्रशासन ने परिक्रमार्थियों पर पुष्प वर्षा की। पुलिस कर्मियों का व्यवहार भी श्रद्धालुओं को रास आया। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक एक करोड़ 61 लाख भक्त गिरिराजजी की परिक्रमा कर चुके हैं।