आगरा में नकली डीएपी तैयार की जा रही थी। इस मामले में एसटीएफ को इस गिरोह के अन्य शातिरों की तलाश है। अब तक चार को जेल भेजा जा चुका है।

{“_id”:”6732de8f70a8b0248506a891″,”slug”:”stf-searching-for-agents-and-suppliers-in-fake-dap-case-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नकली डीएपी: 600 रुपये की खाद, 1700 में बिक्री…ऐसे ठगे जा रहे थे किसान, एजेंट और सप्लायरों की एसटीएफ को तलाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीएपी
– फोटो : अमर उजाला
आगरा के अछनेरा में नकली डीएपी बेचने के सरगना सहित 4 को जेल भेजने के बाद एसटीएफ गिरोह में शामिल अन्य की जानकारी जुटा रही है। एजेंट और सप्लायरों की तलाश तेज कर दी गई है।
एसटीएफ ने 6 नवंबर को गांव कचाैरा में नकली डीएपी के साथ 4 लोगों को जेल भेजा था। इनमें हर्ष गाैतम और आकाश प्रताप सिंह नकली डीएपी तैयार कराते थे। दो आरोपी फिरोजाबाद का आमिर खान और शास्त्रीपुरम का मुकेश मजदूरी और मेटाडोर चालक थे।
एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि 600 रुपये तैयार होने वाले कट्टे को किसानों को 1700 तक में बेचा जाता था। इससे उनकी एक सीजन में 15 लाख तक की कमाई हो रही थी। जीवनी मंडी के अमित ट्रेडर्स, कुबेरपुर के आशीष खत्री और आलमबाग, लखनऊ के आशीष का नाम भी आया है। टीम इनके बारे में पड़ताल में लगी है।
ये भी पढ़ें – UP: ‘ये फैमिली घर है’ पॉश एरिया और आलीशान कोठी…अंदर ऐसे हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस