आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के ग्राम औलैडा में आधा दर्जन चोरों ने घर में घुसकर गृह स्वामियों को कमरे में बंद कर करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। घटना से ग्रामीण दहशत में है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई। डॉग स्क्वायड घर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच गया। रात्रि 3 बजे बयाना की ओर से आने वाली ट्रेन में चोरों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट को जाती है, जिसका रात तीन बजे औलैडा फ्लैग स्टेशन पर ठहराव है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसीपी गौरव सिंह ने भी मौके का मुआयना किया है।
एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि रात को हम सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। दो भाई ऊपर के कमरे में सो रहे थे। घर का मेन गेट खुला हुआ था। चोरोें ने बृहस्पतिवार मध्य रात्रि के बाद घर के मुख्य दरवाजे से प्रवेश किया होगा। हमने सोने वाले दो कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी। तीसरे कमरे में बेटा पुनीत सो रहा था।
दो अन्य कमरों में ताले लगे हुए थे। अल सुबह करीब 4:00 पुनीत अपने कमरे से निकला, घर का दृश्य देखकर शोर मचाया। हम कमरों की कुंडी खोलकर बाहर निकले। चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर भीतर रखी अलमारियों और सेफ के लॉकर से करीब सवा किलो सोने के आभूषण, 3 किलो चांदी के आभूषण एवं पचास हजार नकद चोरी करके पीछे के दरवाजे से निकाल कर भागे होंगे। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दर्ज कराते हुए थाना पुलिस को जानकारी दी गई। गांव में इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना से ग्रामीण एवं आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए।