मथुरा के गांव रांकोली में दो पक्षों में झगड़े के बाद जमकर पथराव हुआ। इस दौरान बीच बचाव कराने आए वृद्ध के सिर में लाठी लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

 


Stone pelting between two parties over minor dispute in Mathura old man dies during rescue

गांव में तैनात पुलिस
– फोटो : संवाद



विस्तार


मथुरा के बरसाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव रांकोली में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हो गया। इस दौरान बीच-बचाव करने के दौरान एक वृद्ध की लाठी लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है।

मंगलवार को बरसाना क्षेत्र के राकोली गांव में देवीराम और रामधन पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडा व पथराव हुआ। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य पथराव होता रहा। इस दौरान देवीराम उम्र 60 वर्ष चोटिल हो गया। वहीं दोनों पक्षों के मध्य बीच बचाव करने के दौरान हीरालाल उम्र 65 वर्ष की डंडा लगने से मृत्यु हो गई।

घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक वृद्ध की बेलेरो गाड़ी की टक्कर से मृत्यु हो गई। गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें