Stone pelting happened between two parties in Bareilly an old man was killed four injured

Stone pelting
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला मिर्धान में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में बवाल हो गया। इस दौरान जमकर ईंट- पत्थर व लाठी-डंडे चले। इसमें एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

नूर बानो ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही फरजंद अली, इसरार, आरिफ, शान मोहम्मद, आविया एकजुट होकर उसके मकान पर आकर गालियां देते हुए ललकारने लगे। पति बाबू व उनके भाई सबुद्दीन ने इसका विरोध किया तो सभी ने लाठी-डंडों से मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अपने मकान से जमकर ईंट-पत्थर फेंके।

अंधाधुंध पथराव के बीच महिला की वृद्ध सास वुनक्का (65) अपने बेटे को बचाने आईं, तब आरोपियों ने उनके सिर पर ईंट मार दी। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गईं। आरोपी उन्हें मृत मानकर मौके से भाग गए। परिजन वृद्धा को लेकर थाने लेकर पहुचे। पुलिस ने उन्हें सीएचसी भिजवाया। 

वहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। देर रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बाबू को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्हें भी चोंटें आई हैं। 

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। – रामसेवक, इंस्पेक्टर

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *