बदायूं जिले के गांव दुंदीनगला में अवैध कब्जा हटाने पर बवाल हो गया। अवैध कब्जा हटाने पहुंची तहसील टीम पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। 


Stone pelting on tehsil team which reached to demolish illegal encroachment in budaun

लेखपाल की कार का शीशा टूटा, सड़क पर बेहोश पड़ा युवक
– फोटो : संवाद



विस्तार


बदायूं के हजरतपुर थाना क्षेत्र के दुंदीनगला में कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को अवैध कब्जा ढहाने पहुंची तहसील की टीम पर कब्जेदारों ने पथराव कर दिया। इस दौरान दो लेखपालों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। अफरा-तफरी में एक युवक जेसीबी से टकरा कर बेहोश हो गया। घरवालों से उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर लिटाकर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

loader

Trending Videos

 

दुंदीनगला निवासी रामशरण ने राजेशो के खेत के पीछे हजरपुरत-म्याऊं रोड पर गांव में ही मकान बना लिया था। राजेशो ने अनुसार चकरोड पर रामशरण ने मकान बनाया था। इसके ध्वस्तीकरण को लेकर वह कोर्ट चला गया। वहां से ध्वस्तीकरण का आदेश होने पर दातागंज तहसील के लेखपाल जितेंद्र और गोपाल बृहस्पतिवार को जेसीबी लेकर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तो कब्जेदारों ने पथराव शुरू कर दिया। 

जेसीबी से टकराकर युवक बेहोश 

दोनों लेखपाल और जेसीबी चालक बचकर भागे और अधिकारियों को सूचना दी। इस अफरा तफरी में रामशरण का बेटा मनोज जेसीबी से टकरा कर गिरा और बेहोश हो गया। परिवार के लोगों ने उसे बीच सड़क पर लिटाकर जाम लगा दिया। परिवार की कई महिलाएं भी जमीन पर लेट गईं। सूचना पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम लगाए हुए लोगों को समझा कर शांत कराया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *