Stones pelted at wedding guests, 6 injured

पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के राया कस्बे के मोहल्ला सुल्तानगंज में रविवार दोपहर बरातियों की कार से बालिका टकराने के बाद बात बढ़ गई। देखते ही देखते पथराव होने लगा। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। कई वाहनों के शीशे टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

गांव भंकरपुर निवासी चंद्रपाल शर्मा के पुत्र संजय की बरात लोहवन जा रही थी। इसमें बरातियों की 4 कार एक साथ आगे पीछे चल रही थी। जैसे ही वाहन मोहल्ला सुल्तानगंज में पहुंचे एक कार से जाहिद की चार साल बेटी साबिया टकरा गई। इसे लेकर पहले कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी। तभी बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग पहुंच गए। देखते ही देखते पथराव होने लगा। इस घटना में मोहित, लवेश, भरत, रोहत, छैलबिहारी, राजू निवासीगण भंकरपुर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया।

वहीं दूसरी तरफ समुदाय विशेष की ओर से मारपीट और पथराव की जानकारी मिलते ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश बंसल, रामप्रकाश शर्मा, भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह आदि थाना राया पहुंच गए। शांति व्यवस्था को देखते हुए थाना जमुनापार, राया, बलदेव आदि थानों की पुलिस फोर्स राया पहुंच गई। एसपी देहात त्रिगुण विषेन, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा आदि ने थाने पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मौके से पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में मुरारीलाल शर्मा ने थाना राया में तहरीर दी है। पुलिस ने पांच लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई भेज दिया है।

पुलिस कर्मियों को लगानी पड़ी दौड़

मोहल्ला सुल्तानगंज में बरात में जा रहे लोगों के साथ मारपीट पथराव की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को मौके पर जाने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। हुआ यूं कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मार्ग पर तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में प्रभारी निरीक्षक और कस्बा इंचार्ज को काफी दूर तक दौड़ना पड़ा। 

पथराव और मारपीट से मची भगदड़

मोहल्ला सुल्तानगंज में मारपीट और पथराव से भगदड़ मच गई। रविवार को सहालग होने के कारण मुख्यमार्ग पर जाम लगा हुआ था। ऐसे में जल्दी पहुंचने की कोशिश में लोग सुल्तानगंज होकर निकल रहे थे। इस कारण वहां पर भी जाम लग गया। इसी दौरान मारपीट व पथराव होने से भगदड़ मच गई। खुद को बचाने के लिए लोग अपने-अपने वाहनों से उतर कर भागने लगे। ईंट-पत्थर से बचने की कोशिश में कई वाहन टकरा गए। 

तमंचा लहराने के संबंध में नहीं हुई कार्रवाई

थाने पहुंचे एसपी देहात से कुछ लोगों ने शिकायत की अभी कुछ दिनों पूर्व ही मोहल्ला सुल्तानगंज में प्लाॅट को लेकर पथराव हुआ था। जिसमें असलहा भी लहराया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन पुलिस ने सभी लोगों को मात्र शांति भंग के आरोप में पकड़ा। तमंचा लहराने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी देहात में आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *