
पथराव
– फोटो : स्वयं
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय चूहर में बुधवार को डीजे मालिक और ग्रामीणों में लेनदेन (एडवांस वापसी) को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने नौ नामजद और 10- 15 अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। दोनों पक्षों के चार लोगों को शांतिभंग में निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Trending Videos
मोहल्ला सराय चुहर में डीजे साउंड का काम करने वाले जाहिद से ग्राम दुलारा के ग्रामीणों का एडवांस बुकिंग की धनराशि वापस करने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव हुआ। इससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया। राजीनामा होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
पथराव और मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक पक्ष के राशिद और जाहिद तथा दूसरे पक्ष के सुरेश, सतेंद्र, दीपू, राहुल, विष्णु, दीनू व रिंकू को नामजद करते हुए अभियोग पंजीकृत किया। प्रथम पक्ष के राशिद और जाहिद तथा द्वितीय पक्ष के सुरेश व सतेंद्र के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।