मथुरा के कोसीकलां में बच्चों के खेलने के झगड़े में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। ईंट व कांच की बोतलें फिकीं। झगड़े में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 34 नामजदों समेत 20-22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह का चालान कर दिया। शाम को पुलिस ने ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह इस्लाम और कल्लू पक्ष के बच्चों में खेलने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते ईंट, कांच की बोतल फिंकने लगी। लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इस दौरान पथराव होने से एक गाड़ी के शीशे टूट गए।
सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल की टीम ने इस्लाम, सुलेमान, यूसुफ, खालिद, सब्बीर, फलूटा, मोनी, इकलास उर्फ चूंहा, शहनाज, शम्मो, हुसन, ताहिर, शहीद, अनीश, कम्मो, इदरीश, घुन्ना शेरगढ़िया, नन्नु तथा दूसरे पक्ष कल्लू, आसिफ, आदिल, इकबाल, दिलशाद, शहजाद, आजाद, महराज, कदीर, बुन्दो, आसमा, अकरोस, नसीम, रुकसाना, कैफ, समीम, 20-22 पुरुष/महिला नाम पता अज्ञात समस्त निवासीगण करीमुल्लावास के खिलाफ बलवे का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – दंपती हत्याकांड में नया मोड: जहरीला लड्डू खिलाकर…इसलिए किया गया कत्ल, मां, भाई और भाभी ने रची थी साजिश
शाम को चलाया तलाशी अभियान
पुलिस ने झगड़े के बाद शाम को तलाशी अभियान चलाया। वहीं ड्रोन के माध्यम से वहां होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी। गलियों-सड़कों में घूम रहे तमाम लोग नजर में आ गए। गलियों में भीड़भाड़ के साथ कई छतों पर पत्थरों के ढेर देखकर पुलिस हैरान रह गई। रूट मार्च कर लोगों को खदेड़ा गया और पत्थर भी हटवाए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ड्रोन के आधार पर मिली तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – यूपी का सियासी विश्लेषण: आरएसएस और भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को दे रही धार, सपा बिछा रही जातियों की बिसात…