{“_id”:”693b117f501114b3360bd764″,”slug”:”stopped-from-creating-ruckus-in-school-youth-beats-school-director-agra-news-c-174-1-sagr1036-150320-2025-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: स्कूल में हुड़दंग से रोका, युवक ने विद्यालय संचालक को पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भोगांव।
गांव पूरनपुर स्थित विद्यालय परिसर के बाहर शोर करने से मना किया तो आरोपी ने विद्यालय संचालक की पिटाई कर दी। जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया, प्राथमिकी दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी राहुल यादव ने बताया कि वह गांव में ही एक स्कूल का संचालन करते हैं। बताया कि गांव का रहने वाला नैतिक यादव अपने साथियों के साथ स्कूल परिसर के बाहर हुड़दंग करता रहता है। शोर-शराबा के चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है। इसकी शिकायत उन्होंने नैतिक के पिता से की, इसी बात से नाराज होकर आरोपी बुधवार को साथियों के साथ विद्यालय परिसर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पत्नी व स्कूल स्टाफ के लोग बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। विद्यालय में परिसर में रखे सामान में भी तोड़फोड़ की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
