{“_id”:”6780b4ff29e4a16c960c15be”,”slug”:”stopping-the-masked-miscreants-from-stealing-proved-costly-couple-was-shot-referred-to-kanpur-2025-01-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Orai: चोरी कर रहे नकाबपोश बदमाशों को टोकना पड़ा भारी, दंपती को मारी गोली…गंभीर हालत में कानपुर रेफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Stopping the masked miscreants from stealing proved costly couple was shot referred to Kanpur

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में घर के कमरे में घुसकर बक्से को तोड़ रहे नकाबपोश बदमाशों को दंपती ने टोका, तो उन्होंने फायर झोंक दिया। इससे छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए। महिला जब उनसे भिड़ी, तो बदमाशों ने महिला के पेट में किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। पुत्र के चिल्लाने पर बदमाश लोगों को आता देख भाग गए। सूचना पर सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

Trending Videos

डकोर कोतवाली क्षेत्र के मकरेछा निवासी भारत सिंह अपनी पत्नी मधु व पुत्र शिवम के साथ शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। रात करीब एक बजे के लगभग तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए। इसी दौरान वह दूसरे कमरे में रखे बक्शे को तोड़ने लगे। तभी दंपती को आहट हुई, तो वह जाग गए। जैसे ही वह चिल्लाए, तो बदमाशों ने फायर कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *