
police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना जमुनापार में युवक ने अपने अपहरण की कहानी गढ़कर पिता से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक पोशाक कारीगर है।
थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि रोशन विहार काॅलोनी निवासी धर्मवीर तीन अक्तूबर को घर से लापता हो गया। उसके पिता छैलबिहारी ने काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर, रात में धर्मवीर ने अपने मोबाइल से पिता को फोन किया और बताया कि उसे तीन-चार लोगों ने पकड़ लिया है। छोड़ने की एवज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। यह सुनकर उसके पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। चार अक्तूबर को उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
शनिवार की दोपहर पुलिस ने धर्मवीर को आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित गढ़ी चांदनी निवासी लाला के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने जब धर्मवीर से पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पिता से एक रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने स्वयं का झूठा अपहरण कर पिता से फिरौती मांगने के आरोप में धर्मवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।