एक आवारा सांड ने महिला पर पीछे से हमला बोल दिया। जिससे वह हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला बबीना इलाके के नंदनपुरा का बताया गया है। पीछे आ रहे एक बाइक सवार ने जब यह मंजर देखा तो महिला के परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों ने महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई 50 वर्षीय महिला का नाम फूलवती पत्नी स्वर्गीय ध्यानचंद निवासी नंदनपुरा बबीना कैंट बताया गया है। महिला को कमर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं तथा रीड की हड्डी में फ्रैक्चर भी बताया गया है।
कस्बे में इन दिनों अन्ना जानवरों के आतंक से नागरिक बहुत अधिक भयभीत और परेशान है। लेकिन शासन प्रशासन अन्ना जानवरों की सुधार की दिशा में कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। जिससे गलियों, सड़क और चौराहों तथा भरे बाजारों में अक्सर लोगों को अन्ना जानवरों से अपनी जानमाल का खतरा बना रहता है।
सांड के हमले का सीसीटीवी वीडियो…