
यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर आते छात्र छात्राएं
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से आरंभ हो गईं। परीक्षा के पहले दिन ही महावन तहसील के चमेली देवी इंटर कॉलेज सिहोरा में इंटर की हिंदी की परीक्षा में दो मुन्नाभाई पकड़े गए। इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में 2125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर के हिंदी के पेपर में 1594 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ गए।
बृहस्पतिवार को आरंभ हुई बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा हुई। सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 7:30 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की कतार लग गई। गहन तलाशी के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व उनके प्रवेश पत्र, पंजीकरण पत्र एवं आधार कार्ड की भी जांच की गई। उनके कपड़ों-जूतों की भी तलाशी ली गई। प्रथम पाली में कुल 2125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
