
हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में हिट एंड रन कानून के विरोध में प्राइवेट और अनुबंधित बस व ट्रक चालकों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। आईएसबीटी से लेकर जिले के किसी भी बस स्टैंड से अनुबंधित बसें नहीं निकली। प्राइवेट बसों का संचालन बंद रहने के कारण ट्रैवल एजेंसियों से जुड़ी बसें भी संचालित नहीं हुईं। इससे यात्रियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई। हड़ताल के दौरान प्राइवेट बस चालकों ने कई जगह हंगामा किया और हाईवे पर बसों को रोकने की कोशिश की। वहीं ट्रक चालकों ने भी हाईवे पर ट्रक खड़ा कर जाम लगाया।
आईएसबीटी, ईदगाह और बिजलीघर बस स्टैंडों से सुबह से ही परिवहन निगम की अनुबंधित बसें नहीं चलीं। वहीं प्राइवेट बसें भी बंद रहीं। इस कारण आगरा से दिल्ली, जयपुर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, आगरा-लखनऊ रूटों पर बसें की किल्लत से यात्री जूझते रहे। नए साल पर दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। नोएडा व दिल्ली की ओर से भी कोई बस आगरा नहीं पहुंचीं। इससे समस्या और बढ़ गई।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फोर्ट डिपो आरएस चौधरी आईएसबीटी पहुंचे। उन्होंने लखनऊ और नोएडा के लिए निगम की बस रवाना करने का प्रयास किया, लेकिन चालक तैयार नहीं दिखे। किसी तरह से लखनऊ की बस रवाना कराई गई। ईदगाह और बिजलीघर बस स्टेशन पर भी यात्री परेशान रहे। कई यात्री आगरा कैंट रेलवे स्टेशन चले गए।