
झांसी में समथर के मौजा चमराइमली, बहादुरपुर, दतावली के खेतों में भूसा के लिए खड़ी गेहूं की पराली में आग लग जाने से करीब तीन से चार सौ बीघा क्षेत्र की पराली जलकर नष्ट हो गई। मंगलवार दोपहर समथर के मौजा चमरा इमली और बहादुरपुर के खेतों में खड़ी गेहूं की पराली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी के साथ आसपास के खेतों में फैल गई और आग ने सटे हुए मौजा दतावली के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग करीब तीन-चार सौ बीघा के एरिया में फैल गई। खेतों में आग की लपटें देख आनन-फानन किसानों ने पुलिस, राजस्व विभाग और फायर बिग्रेड को सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।