संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 18 Nov 2024 11:21 PM IST

loader

Student and family scared due to the actions of Shohde



मैनपुरी। थाना भोगांव क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती के स्कूल आते-जाते शोहदा परेशान कर रहा है। शादी करने का दबाव बना रहा है। पत्नी बन कर न रहने पर गोलियों से भून कर हत्या करने धमकी भी दी है। एक बार दुष्कर्म की कोशिश कर चुका है। स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दी है।

पीड़िता ने बताया कि वह करीब दो साल से कस्बा स्थित एक स्कूल में पढ़ने के लिए जाती है। रास्ते में आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करता है। आरोपी के पिता एक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। आरोपी फोन करता है और अश्लील बातें करने के साथ ही शादी करने का दबाव बनाता रहता है। मना करने पर गोलियों से भून कर हत्या करने की धमकी देता है। धमकी के बाद वह व परिजन दहशत में हैं। आरोपी व उसके परिजन रसूखदार है। जिस वजह से कोई भी इनका विरोध नहीं कर पाता। आरोपी की हरकतों के बारे में उसने पिता और मां से भी शिकायत की लेकिन आरोपी नहीं माना। एक बार उनकी शादी तय हुई तो आरोपी ने उसे भी तुड़वा दिया। 16 नवंबर की दोपहर आरोपी ने पकड़ लिया और स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह से वह आरोपी के चंगुल से बच कर निकलीं। कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *