संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 28 Sep 2025 11:16 PM IST

Student becomes police station in-charge for a day, issues challan



मैनपुरी। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत रविवार को आरसी कॉलेज की छात्रा नेहा मिश्रा को एक दिन के लिए औंछा थाने का प्रभारी बनाया गया। नेहा मिश्रा ने चार्ज संभालते ही शिकायतें सुनीं और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत छात्रा नेहा मिश्रा ने पहले प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के साथ बैठकर थाने में आई शिकायतों को सुना। इसके बाद वह पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त पर निकलीं। स्कूल ड्रेस में पुलिसकर्मियों से घिरी छात्रा को देखकर लोग पहले हैरान हुए। छात्रा ने मुख्य चौराहों पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों को रोका। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और नियम तोड़ने वाले कई वाहनों के ऑनलाइन चालान कर जुर्माना वसूला। एक दिन की थाना प्रभारी नेहा मिश्रा ने थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *