
बेटे की मौत पर रोते पिता व परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”686dfe029805891cef00dfb2″,”slug”:”student-dies-in-shahjahanpur-gurukul-who-wanted-to-tell-something-to-his-father-2025-07-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुकुल में छात्र की मौत: अनुराग ने फोन पर कहा था- पापा अकेले आना… कुछ बताना है, पहुंचे तो मिली लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बेटे की मौत पर रोते पिता व परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में संदिग्ध हालात में मौत का शिकार हुए छात्र अनुराग की पिता बृजेश यादव से फोन पर बीते बृहस्पतिवार को आखिरी बार बात हुई थी। अनुराग ने कहा था कि पापा अकेले आना, कुछ बताना है। बृजेश बोले- इस बात से तो साफ लग रहा है कि जरूर बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।
अनुराग ने पिता से यह भी कहा था कि पापा 18 जुलाई को मिलने आना और रक्षाबंधन पर घर बुला ले जाना। बहन अनन्या से राखी बंधवानी है। पांच दिन बाद मंगलवार को बेटे की मौत की घटना से परिजनों को सामना करना पड़ा। गुरुकुल पहुंचे अनुराग के माता-पिता बेटे के शव को देख बिलख पड़े। रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। घटना के संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुकुल में छात्र की मौत का मामला संदिग्ध है। मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एडीएम का अलग अंदाज: शाहजहांपुर के स्कूल में विद्यार्थियों संग खाया मिड-डे मील, परखी भोजन की गुणवत्ता