Student dies in Shahjahanpur Gurukul who wanted to tell something to his father

बेटे की मौत पर रोते पिता व परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में संदिग्ध हालात में मौत का शिकार हुए छात्र अनुराग की पिता बृजेश यादव से फोन पर बीते बृहस्पतिवार को आखिरी बार बात हुई थी। अनुराग ने कहा था कि पापा अकेले आना, कुछ बताना है। बृजेश बोले- इस बात से तो साफ लग रहा है कि जरूर बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है। 

Trending Videos

अनुराग ने पिता से यह भी कहा था कि पापा 18 जुलाई को मिलने आना और रक्षाबंधन पर घर बुला ले जाना। बहन अनन्या से राखी बंधवानी है। पांच दिन बाद मंगलवार को बेटे की मौत की घटना से परिजनों को सामना करना पड़ा। गुरुकुल पहुंचे अनुराग के माता-पिता बेटे के शव को देख बिलख पड़े। रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। घटना के संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुकुल में छात्र की मौत का मामला संदिग्ध है। मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- एडीएम का अलग अंदाज: शाहजहांपुर के स्कूल में विद्यार्थियों संग खाया मिड-डे मील, परखी भोजन की गुणवत्ता

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *