{“_id”:”692202af882383c3860073d3″,”slug”:”student-injured-in-road-accident-dies-during-treatment-kasganj-news-c-175-1-agr1054-139841-2025-11-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: सड़क हादसे में घायल छात्रा की उपचार के दौरान मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कासगंज। अमांपुर-सहावर मार्ग पर गांव बनूपुरा के पास शुक्रवार की दोपहर हुए ऑटो व पिकअप में भिडंत में छात्रा और महिला की मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह गंभीर घायल दूसरी छात्रा की उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर गांव पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया । गांव बनूपुरा के पास शुक्रवार को ऑटो व पिकअप की भिडंत हो गई। हादसे में कोचिंग से घर लौट रही गांव मनफूल निवासी छात्रा दीप्ति (17 ) पुत्री जयप्रकाश व गांव मुख्तयाल निवासी शांति देवी (32) पत्नी राहुल की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। गांव सरसई निवासी छात्रा सलोनी कुमारी (17) पुत्री चंद्रशेखर की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। परिजन ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन छात्रा के शव को लेकर गांव पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया। हादसे के बाद महिला शांति देवी के पति ने पुलिस को तहरीर दी। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर घायल दूसरी छात्रा की उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हुई है। तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है
