कुठौंद। लाइब्रेरी गई युवती का शव कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिलने बाद शनिवार को उसे परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। दो घंटे बाद परिजन माने और उन्होंने जाम खोल दिया। बाद में थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कुठौंद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राजेश चौधरी पेंटर का काम करते हैं। परिजनों ने बताया उनकी बेटी दिव्या (20) गुरुवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी। पढ़ाई करने के बाद वह घर जाने के लिए निकली। रास्ते से लापता हो गई थी। वह जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने रामपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गुरुवार की रात परिजनों को सूचना मिली कि कानपुर नगर स्थित चकरपुर मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का शव पड़ा मिला है। इस पर परिजनों ने वहां पहुंचकर शिनाख्त दिव्या के रूप में की है। शनिवार की सुबह जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने आक्रोश जताते हुए नावर-बहादुरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी प्रतिदिन पढ़ने ऊमरी जाती थी। उसका गुरुवार को किसी ने अपहरण कर हत्या की और शव को कानपुर ले जाकर फेंक दिया है।

उसने कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी के बाद खोजने का प्रयास नहीं किया है। इससे उसकी बेटी इस हालत में मिली है। करीब दो घंटे तक लगे रहे जाम को पुलिस ने खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। परिजन लगातार नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही। इस पर परिजनों ने जाम खोल दिया।

जानकारी पर सीओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे। यहां परिजनों को समझाकर पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ का कहना है कि छात्रा अकेले जाते हुए देखी गई है। जांच की जा रही है।

फोटो - 01 मृतका दिव्या भारती की फाइल फोटो।

फोटो – 01 मृतका दिव्या भारती की फाइल फोटो।– फोटो : udhampur news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *