अमावां (रायबरेली)। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम स्थित एक स्कूल के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े कक्षा 12 के छात्र को अगवा कर लिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। हरकत में आई पुलिस ने डेढ़ घंटे में छात्र को बरामद कर लिया। साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Trending Videos

शहर के एक स्कूल में गत बृहस्पतिवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के पवनपुर निवासी छात्र शीवेंद्र प्रताप व एक अन्य छात्र के बीच झगड़ा हो गया था। बाद में शिकायत पर कक्षा अध्यापक ने दोनों में सुलह करा दी थी। शुक्रवार को शीवेंद्र दोपहर करीब तीन बजे स्कूल से घर के लिए निकला तो बाहर कुछ युवक उसके इंतजार में खड़े थे। उन्हें देखकर शीवेंद्र अपने दोस्त की स्कूटी लेकर घर के लिए भागा, लेकिन युवकों ने पीछा कर उसे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम के पास रोक लिया। आरोप है कि शीवेंद्र के साथ मारपीट करने के बाद युवक उसे जबरन बाइक पर अगवा कर ले गए। सोशल मीडिया पर छात्र की पिटाई व उसे अगवा करने का वीडियो वायरल होते ही मिल एरिया पुलिस हरकत में आ गई और शाम करीब 4:30 बजे छात्र को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं, तीन बाइकें भी बरामद की हैं। मिल एरिया थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *