आइसा और समाजवादी छात्रसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु के पास गेट संख्या पुतला जलाया। सड़क जाम करने का प्रयास करने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम खरवार व अन्य छात्रों हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने गृहमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोती।
यहां पुलिस ने कांग्रेस जुड़े कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी अगर गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब पर की टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो छात्र और अधिक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शनकारियों में छात्रसभा से प्रिंस कुमार यादव, कांची सिंह, अंकुर यादव, विपुल यादव, दीपशिखा, अनुराग यादव, अंबुज यादव एनएसयूआई से सुधांशु राणा, क्रितेंद्र, रघुवंश, अली, आनंदी एवं आइसा से निखिल व अन्य छात्र शामिल रहे। समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय इकाई से जुड़े इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव अगुवाई में कई छात्रनेता हजरतगंज पहुंच गए।
यहां उन्होंने गृहमंत्री का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने करने पर छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री का पोस्टर फांडकर अपनी नाराजगी जताई।