Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah

1 of 5

बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता।
– फोटो : अमर उजाला

राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र-नेताओं ने बृहस्पतिवार को गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। ये सभी समाजवादी छात्रसभा, एनएसयूआई और आइसा से जुड़े थे, जो संसद में डॉ. अंबेडकर पर की गृहमंत्री के बयान से आहत थे। 

नाराज छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने और विरोध जताने की चेतावनी बुधवार रात को ही जारी कर दी थी। ऐसे में बृहस्पतिवार को पूरा विवि परिसर छावनी बना नजर आया और यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। इसके बावजूद भी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए पुतला फूंकने में कामयाब रहे। 




Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah

2 of 5

बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता।
– फोटो : अमर उजाला

आइसा और समाजवादी छात्रसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु के पास गेट संख्या पुतला जलाया। सड़क जाम करने का प्रयास करने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम खरवार व अन्य छात्रों हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने गृहमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोती। 

 


Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah

3 of 5

बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता।
– फोटो : अमर उजाला

यहां पुलिस ने कांग्रेस जुड़े कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी अगर गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब पर की टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो छात्र और अधिक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। 

 


Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah

4 of 5

बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता।
– फोटो : अमर उजाला

प्रदर्शनकारियों में छात्रसभा से प्रिंस कुमार यादव, कांची सिंह, अंकुर यादव, विपुल यादव, दीपशिखा, अनुराग यादव, अंबुज यादव एनएसयूआई से सुधांशु राणा, क्रितेंद्र, रघुवंश, अली, आनंदी एवं आइसा से निखिल व अन्य छात्र शामिल रहे। समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय इकाई से जुड़े इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव अगुवाई में कई छात्रनेता हजरतगंज पहुंच गए।

 


Student leader affiliated with political parties in Lucknow University burnt effigy of Home Minister Amit Shah

5 of 5

बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान को लेकर प्रदर्शन करते छात्र नेता।
– फोटो : अमर उजाला

यहां उन्होंने गृहमंत्री का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने करने पर छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री का पोस्टर फांडकर अपनी नाराजगी जताई।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *