अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 11 Nov 2024 10:50 PM IST

सचिन मुरसान के एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए रोजाना की तरह साइकिल से गया था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। पिता ने रास्ते में उसे खेलते हुए देख लिया था। गजेंद्र अपने बेटे को डांट फटकार कर अपने घर पर ले गया। घर ले जाने के बाद पिता ने  सचिन को फिर से फटकार लगाई और पढ़ाई करने के लिए घर पर बिठा दिया। कुछ देर बाद ही सचिन घर से साइकिल लेकर निकल आया।


loader

Student missing after father scolding

लापता छात्र सचिन चौधरी
– फोटो : परिजन



विस्तार


मुरसान क्षेत्र के गांव गुवरारी का रहने वाला एक 13 वर्षीय कक्षा 6 का छात्र 11 नवंबर की दोपहर से लापता है। परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की गई है, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। 

गजेंद्र सिंह निवासी गुबरारी मुरसान का कहना है कि 11 नवंबर की सुबह उसका बेटा सचिन चौधरी मुरसान के एक ही स्कूल में पढ़ने के लिए रोजाना की तरह साइकिल से गया था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। पिता ने रास्ते में उसे खेलते हुए देख लिया था। जिसके चलते गजेंद्र अपने बेटे को डांट फटकार कर अपने घर पर ले गया। घर ले जाने के बाद पिता ने  सचिन को फिर से फटकार लगाई और पढ़ाई करने के लिए घर पर बिठा दिया। 

गजेंद्र का कहना है कि कुछ देर बाद ही सचिन घर से साइकिल लेकर निकल आया। कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों को सचिन घर पर दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई। जिसके चलते गजेंद्र उसे खोजते हुए गांव दर्शना में बेटे के दोस्त के पास पहुंच गए। दोस्त ने बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे उसके पास आया था और क्रिकेट का बैट देकर वह मुरसान को जाने की बोलकर चला गया है। गजेंद्र ने पुलिस से बेटे को खोजने के लिए गुहार लगाई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *