
आगरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के छात्र नेता अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने आगरा कॉलेज के बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र-छात्राओं के री एग्जाम के अंक अपडेट करने का आश्वासन दिया था। कई दिन बीतने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कुलपति कार्यालय के सामने धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि आगरा कॉलेज में पंजीकरण फॉर्म का शुल्क 300 से बढ़कर 425 रुपए कर दिया है, इसे कम किया जाए। वहीं आरटीआई की मदद से ओएमआर देखने का विकल्प शुरू किया जाए, जिससे छात्र अपने नंबर देख सकें।