{“_id”:”67908ec77d9c78e4a608b917″,”slug”:”students-learned-how-work-is-done-in-the-women-s-police-station-and-also-visited-the-control-room-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: विद्यार्थियों ने जाना…कैसे महिला थाने में होता है काम, कंट्रोल रूम का भी किया भ्रमण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला थाने पहुंचे विद्यार्थी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पुलिस की कार्यप्रणाली को जानने के लिए मांट राजकीय महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 17 विद्यार्थियों का दल मंगलवार को महिला थाने पहुंचा। यहां उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण किया।
Trending Videos
मंगलवार को मांट राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं का दल सिविल लाइन स्थित महिला थाने पहुंचा। यहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने विद्यार्थियों को महिला पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी परेशानी में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 को मिलाएं। पुलिस कुछ ही देर में मदद को पहुंच जाएगी। बताया कि हमारे यहां पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद को सुलझाने कर उनका घर पुनः बसाने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के नंबर और पद की भी जानकारी दी। विद्यार्थियों का दल इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। यहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी और कार्य को समझा।
छात्रा मोहिनी शर्मा और छात्र विशाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय ने पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस कार्यप्रणाली जानने के लिए भ्रमण कराया है। महिला थाने की कार्यप्रणाली के साथ पुलिस अधिकारियों के कार्यों को भी जाना। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने बताया कि विद्यार्थियों के दल को पूरे थाने का भ्रमण कराया। साथ ही उन्हें बताया कि किस तरह से पुलिस अपना काम करती है।