संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 12 Nov 2024 03:06 AM IST

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में बिना चुनौती मूल्यांकन कराए ही बैकपेपर परीक्षा की घोषणा करने से नाराज छात्रों ने सोमवार को कुलपति कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा विभाग बैकफुट पर आया और 13 नवंबर तक चुनौती मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया। साथ ही बैकपेपर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 18 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

समाजवादी छात्रसभा की ओर से किए गए प्रदर्शन में इकाई अध्यक्ष आलोक प्रताप ने बताया कि छात्रों की मांग पर कुलसचिव ने फोन पर कुलपति प्रो. संजय सिंह से वार्ता कराई। इसमें छात्रों ने कुलपति से बैकपेपर की परीक्षा स्थगित करने और नया परीक्षा कार्यक्रम जारी करने, मिड सेमेस्टर की जगह असाइनमेंट और प्रजेंटेशन के माध्यम से आंतरिक परीक्षा कराए जाने की मांग की। साथ ही गैर विज्ञान विभागों में पीएचडी की बढ़ी हुई दोगुनी फीस को वापस लेने के साथ ही छात्रावास आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की। कुलपति ने सभी मांगों पर विचार कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में आयुष राय, विनायक यादव, सौरभ कुमार, वीरेन पाल, अमन उपाध्याय आदि छात्र मौजूद रहे।

परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग

छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार राय की डेप्युटेशन अवधि विवि में समाप्त हो चुकी है। वह शासन में अपने प्रभाव के चलते यहां जमे हुए हैं। कुलपति ने भी उन्हें हटाए जाने और नियमित परीक्षा नियंत्रक को तैनात किए जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया है। इसलिए तत्काल प्रभाव से परीक्षा नियंत्रक को विवि से हटाकर उनके मूल विभाग भेजा जाए और नियमित परीक्षा नियंत्रक की तैनाती की जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *