संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:37 AM IST

बीबीएयू में यूनानी चिकित्सा पद्धति को समझेंगे विद्यार्थी।
{“_id”:”68cc747ac7dc1d9af601a951″,”slug”:”students-will-understand-the-unani-system-of-medicine-at-bbau-lucknow-news-c-13-knp1050-1390644-2025-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बीबीएयू में यूनानी चिकित्सा पद्धति को समझेंगे विद्यार्थी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:37 AM IST
बीबीएयू में यूनानी चिकित्सा पद्धति को समझेंगे विद्यार्थी।
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के विद्यार्थियों को अब यूनानी चिकित्सा पद्धति को समझने का मौका मिलेगा। साथ ही यूनानी चिकित्सा व्यवस्था का लाभ भी विवि परिसर में ही मिल सकेगा। इसके लिए बीबीएयू और राजकीय तकमील उत तिब विद्यालय व अस्पताल के बीच बृहस्पतिवार को एमओयू किया गया।
अब यूनानी चिकित्सा से जुड़े डॉक्टरों की ओर से विवि परिसर में दो दिन ओपीडी चलेगी। छात्रों को इलाज मिलने के साथ ही यूनानी चिकित्सा की जानकारी भी मिल सकेगी। एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे फार्मेसी, जूलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं को शोध का मौका मिल सकेगा। साथ ही यूनानी चिकित्सा में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर बीबीएयू के कुलपति प्रो. आरके मित्तल, डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रो.एस. विक्टर बाबू, राजकीय तकमील-उत-तिब विद्यालय व अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. अब्दुल कावी फारुकी, बीबीएयू कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह मौजूद रहे।