Studies started in Aligarh Muslim University

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई को नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई है। हालांकि, कक्षाओं में चार-छह विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। 5 अगस्त से कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य कर दी है। इससे कम होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

Trending Videos

      

31 जुलाई को यूनिवर्सिटी खुल गई थी। पहले दिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम थी। शिक्षकों का मानना है कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या 5 अगस्त से बढ़ेगी। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर और उपस्थिति नियमों को भी जारी कर दिया है। इस पर कुलपति प्रो. नईमा खातून की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुहर लगी है। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि कक्षा में न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। इससे कम उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। बैठक में कुलसचिव मोहम्मद इमरान, प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, डीएसडब्ल्यू प्रो. रफीउद्दीन, सभी संकायों के डीन, संस्थानों के प्राचार्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *