sub inspector parties with notorious criminal in restaurant in Mathura made reel

शहर में लगे कुख्यात अपराधी के पोस्टर, दरोगा रेस्टोरेंट में उसके साथ कर रहे पार्टी; बनाई रील
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में जिन अपराधियों को गिरफ्तार कर समाज में अपराध रोकने की सरकार से तनख्वाह लेती है, उन्हें जेल भेजने के बजाए रेस्टोरेंट में बैठकर पार्टी करती है। अपराधी दरोगाओं के साथ रील बनाते हैं और फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं। गोवर्धन पुलिस का यह बेशर्मी भरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, इसमें गोवर्धन थाने के दो दरोगा और टॉप-10 साइबर अपराध की सूची में शामिल अपराधी शाहिद और शाकिर हैं। यह एक रेस्टोरेंट में बैठ हुए हैं। शाहिद और शाकिर निवासी देवसेरस, गोवर्धन टेबल के एक ओर बैठे हैं, दूसरी ओर थाने के दो दरोगा बैठे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *