Subsidy of Rs. 80 thousand on purchase of two cows heavy fine will be imposed if animals left on roads

देसी गाय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास और राजनीतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशु संरक्षण और पशुपालन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यों की समीक्षा के बाद उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दूध निकालकर गायों को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए।

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि जिले में निर्माणाधीन वृहद केंद्रों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ-साथ समय से कार्य पूर्ण कराकर निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए। साथ ही निर्धारित मानक के अनुसार, चारा-पानी, भूसा, शेड व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। गोवंश का संरक्षण करना सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में सेवादारों को समय से मानदेय भुगतान होना चाहिए। उन्होंने जिले में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए नस्ल सुधार पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने जिले के प्रमुख स्थानों पर मिल्क पार्लर खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी  पढ़ें –  UP: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का सपा पर निशाना, बोले- अब गाय नहीं, कसाई कांपते हैं…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *