संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी

Updated Tue, 16 Jul 2024 10:22 AM IST

Successful operation of palate of one and a half year old girl

बालिका जिसका आपरेशन किया गया।

विस्तार


मैनपुरी के  कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने डेढ़ वर्षीय बालिका के तालू का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। चिकित्सकों की टीम को क्षेत्र वासियों द्वारा बधाई दी गई।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में डॉ. जगतबंधु और डॉ. अरुण कुमार ने 3 जून को गांव जुनेसा के आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाकर जांच की थी। जांच के दौरान डेढ़ वर्षीय बालिका अनीशा पुत्री अफरोज का तालू कटा पाया था। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे बालिका के परिजन उसका उपचार भी नहीं करा पा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा बालिका के परिजनों से बात करके 26 जून को आगरा के सारस्वत हॉस्पिटल में बालिका के तालू का निशुल्क ऑपरेशन कराया। इससे बालिका को नया जीवन मिला।

 बालिका की पूरी तरह स्वस्थ होने पर परिजनों द्वारा टीम को बधाई दी गई वहीं क्षेत्र वासियों द्वारा टीम के कार्य की प्रशंसा की गई। डॉ. जगतबंधु ने बताया कि प्राइवेट रूप से ऑपरेशन कराने पर लगभग एक लाख रूपये का खर्चा आता है। शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टीम गांव जा जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करती है और उनका निशुल्क ऑपरेशन कराती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *