
गन्ने के खेत मेें लगी आग
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गोंडा परसपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोगिया के बरजोरपुरवा में आग लगने से गन्ने की फसल जल गयी।
ग्राम प्रधान गोगिया सालिकराम ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे खेत के ऊपर से गुजर रही 132-केवी लाइन के शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसमें जगदंबा सिंह उर्फ मल्हे का लगभग एक बीघा, त्रिवेणी सिंह व राम प्रसाद सिंह का भी लगभग एक-एक बीघा गन्ने की फसल जल गयी।
ग्रामीणों ने इस उमस भरी गर्मी में हिम्मत दिखाते हुए अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल पवन कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।