संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 14 Nov 2024 12:25 AM IST

loader

Sugarcane procurement begins with boiler worship



कासगंज। न्यौली चीनी मिल में बॉयलर पूजन के साथ ही नए पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। इसी के साथ गन्ना की भी खरीद शुरू हो गई। तीन दिन बाद मिल में चीनी बनने लगेगी।गन्ना पेराई के लिए न्यौली चीनी मिल पूरी तरह व्यवस्थित हो गई है। प्रबंध निदेशक कुनाल यादव, डायरेक्टर सूरज सिंह यादव सहित अन्य अधिकारियों ने हवन कुंड में आहुति दी। इसके बाद बॉयलर का पूजन कर चालू कर दिया गया। प्रबंध निदेशक ने किसानों को भरोसा दिया कि उन्हें हर सहूलियत चीनी मिल की ओर से दी जाएगी। गन्ना खरीद व्यवस्थित रूप से होगी। गन्ना बिक्री के लिए किसान भी पहुंचने लगे हैं। भले ही पहले दिन कम संख्या में किसान पहुंचे हों, लेकिन जितने किसान गन्ना लेकर पहुंचे चीनी मिल ने उनका गन्ना खरीदा। मिल द्वारा पूर्व में ही किसानों को गन्ना खरीद की पर्चियां भेजी जा चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *