
Suicide after killed son and wife
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के प्रेमनगर के तलैया मोहल्ले में पत्नी और मासूम बेटे का कत्ल करने वाले नीलेश के सिर पर खून इस कदर सवार था कि उसके अंदर रिश्तों की मोह-माया पूरी तरह खत्म हो चुकी थी। उसने बड़ी बेदर्दी से पहले पत्नी और उसके बाद अपने चार साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रविवार को तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पत्नी और मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नीलेश की हैवानियत बयां करती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रियंका के शरीर में चोट के कई निशान मिले। रिपोर्ट के मुताबिक जान गंवाने से पहले खुद को बचाने के लिए प्रियंका ने काफी संघर्ष किया। नीलेश के गला दबाने से प्रियंका अचेत होकर नीचे जमीन पर गिर गई।
गुस्से में पागल हो चुके नीलेश ने इसके बाद रस्सी से उसका गला घोंट दिया। वह हर हाल में प्रियंका की जान लेना चाहता था। रस्सी से गला घोंटने के बाद भी जब उसे प्रियंका की मौत का यकीन नहीं हुआ तब वह किचन से चाकू उठा लाया और प्रियंका की कलाई काट दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हिमांशु के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले। समझा जा रहा है कि जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था तब हिमांशु सो रहा था। उसी दौरान नीेलेश ने हिमांशु का गला दबा दिया। उसे भी हर कीमत पर मार देने के लिए फंदे पर लटका दिया।